Question :

मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :


A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड

Answer : D

Description :


मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड (Millions Cycles Per Second) है|


Related Questions - 1


किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है |


A) PostgreSQL
B) SAK
C) FoxPro
D) dBASE

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 4


विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-


A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की

View Answer

Related Questions - 5


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer