Question :
A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
Answer : C
ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।
A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
Answer : C
Description :
ALU का पूर्ण रूप Arithmetic Logic Unit है। यह CPU का एक भाग है जिसका उपयोग डेटा पर गणितीय व लॉजिकल क्रिया करने में किया जाता है।
Related Questions - 1
CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मेमोरी यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :
A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
Related Questions - 3
जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-
A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क
Related Questions - 4
त्रुटि मुक्त गणना करने की क्षमता, एक कंप्यूटर की ________ विशेषता का प्रतिनिधित्व करती है|
A) गति
B) आई क्यू
C) शुद्धता
D) क्षमता
Related Questions - 5
अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?
A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन