निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?
A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर
Answer : D
Description :
दिए गए विकल्पों में प्रिंटर को छोड़कर शेष सभी परिकलित (Calculation) के रूप में भी कार्य कर सकते हैं, अर्थात गणना कर सकते हैं, जबकि प्रिंटर हार्ड कॉपी या कागज/पेपर के रूप में आउटपुट या प्रिंट आउटपुट हेतु प्रयुक्त होता है|
Related Questions - 1
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |
A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर
Related Questions - 2
विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-
A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की
Related Questions - 3
कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?
A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग
Related Questions - 4
________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |
A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर
Related Questions - 5
________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?
A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग