Question :

निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में प्रिंटर को छोड़कर शेष सभी परिकलित (Calculation) के रूप में भी कार्य कर सकते हैं, अर्थात गणना कर सकते हैं, जबकि प्रिंटर हार्ड कॉपी या कागज/पेपर के रूप में आउटपुट या प्रिंट आउटपुट हेतु प्रयुक्त होता है| 


Related Questions - 1


सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 2


Blue Pacific क्या है?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल हैंडसेट
C) इंटरनेट विज़न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|


A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट

View Answer

Related Questions - 4


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer

Related Questions - 5


एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?


A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स

View Answer