Question :

निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में प्रिंटर को छोड़कर शेष सभी परिकलित (Calculation) के रूप में भी कार्य कर सकते हैं, अर्थात गणना कर सकते हैं, जबकि प्रिंटर हार्ड कॉपी या कागज/पेपर के रूप में आउटपुट या प्रिंट आउटपुट हेतु प्रयुक्त होता है| 


Related Questions - 1


किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?


A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 2


'स्टोर्ड प्रोग्राम' की अवधारणा किसने शुरू की थी?


A) जॉन वॉन न्यूमन
B) चार्ल्स बैबेज
C) ब्लेस पास्कल
D) जॉन मैचली

View Answer

Related Questions - 3


अन्य units को नियंत्रित करने के लिए Control unit क्या उत्पन्न करती है?


A) Timing signals
B) Command signals
C) Control Signals
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer

Related Questions - 5


विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है-


A) कृषि विज्ञान में
B) मौसम विज्ञान में
C) अंतरिक्ष विज्ञान में
D) सभी में

View Answer