Question :

निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में प्रिंटर को छोड़कर शेष सभी परिकलित (Calculation) के रूप में भी कार्य कर सकते हैं, अर्थात गणना कर सकते हैं, जबकि प्रिंटर हार्ड कॉपी या कागज/पेपर के रूप में आउटपुट या प्रिंट आउटपुट हेतु प्रयुक्त होता है| 


Related Questions - 1


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 2


'डेटा' का एकवचन क्या है?


A) डेटम
B) डॉट
C) डाटा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?


A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?


A) परम
B) सुपर 301
C) कॉम्पैक प्रेसारिओ
D) क्रे YMP

View Answer