Question :

निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में प्रिंटर को छोड़कर शेष सभी परिकलित (Calculation) के रूप में भी कार्य कर सकते हैं, अर्थात गणना कर सकते हैं, जबकि प्रिंटर हार्ड कॉपी या कागज/पेपर के रूप में आउटपुट या प्रिंट आउटपुट हेतु प्रयुक्त होता है| 


Related Questions - 1


विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है-


A) कृषि विज्ञान में
B) मौसम विज्ञान में
C) अंतरिक्ष विज्ञान में
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?


A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-


A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 5


डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-


A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड

View Answer