Question :

किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

Answer : D

Description :


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ अत्याधुनिक संरचना और वित्तीय संसाधनों (Financial Resources) की भी आवश्यकता होती है, साथ ही कर्मचारियों को कंप्यूटर के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित भी करना होता है|


Related Questions - 1


एक हार्डवेयर डिवाइस जो डेटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है।


A) प्रोटेक्टर
B) आउटपुट डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 2


नाम और पते जैसी मदों को ______ माना जाता है|


A) इंफॉर्मेशन
B) इनपुट
C) रिकॉर्ड
D) डाटा

View Answer

Related Questions - 3


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer

Related Questions - 4


अन्य units को नियंत्रित करने के लिए Control unit क्या उत्पन्न करती है?


A) Timing signals
B) Command signals
C) Control Signals
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-


A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क

View Answer