Question :

किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

Answer : D

Description :


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ अत्याधुनिक संरचना और वित्तीय संसाधनों (Financial Resources) की भी आवश्यकता होती है, साथ ही कर्मचारियों को कंप्यूटर के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित भी करना होता है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है?


A) Carbon
B) Silicon
C) Iron
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?


A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन CPU का (के) भाग नहीं है?


A) प्राइमरी स्टोरेज
B) रजिस्टर
C) कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

View Answer

Related Questions - 5


एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) नोटबुक कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर

View Answer