Question :
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी
Answer : D
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|
4. एक अत्याधुनिक संरचना की|
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी
Answer : D
Description :
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ अत्याधुनिक संरचना और वित्तीय संसाधनों (Financial Resources) की भी आवश्यकता होती है, साथ ही कर्मचारियों को कंप्यूटर के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित भी करना होता है|
Related Questions - 1
एड्रेस बस केवल जोड़ता है।
A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड
Related Questions - 2
________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |
A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग
Related Questions - 3
स्मार्ट कार्ड है-
A) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
B) स्पेशल पर्पज कार्ड
C) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
D) प्रोसेसिंग यूनिट में डेटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी
Related Questions - 4
जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______
A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)
Related Questions - 5
C++ ________ है |
A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
C) एक सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कई नहीं