Question :

किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

Answer : D

Description :


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ अत्याधुनिक संरचना और वित्तीय संसाधनों (Financial Resources) की भी आवश्यकता होती है, साथ ही कर्मचारियों को कंप्यूटर के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित भी करना होता है|


Related Questions - 1


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer

Related Questions - 2


‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?


A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?


A) वॉन न्यूमेन
B) जे एस किल्बी
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।


A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?


A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer