किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|
4. एक अत्याधुनिक संरचना की|
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी
Answer : D
Description :
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ अत्याधुनिक संरचना और वित्तीय संसाधनों (Financial Resources) की भी आवश्यकता होती है, साथ ही कर्मचारियों को कंप्यूटर के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित भी करना होता है|
Related Questions - 1
इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?
A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
A) माउस पैड
B) टच पैड
C) की-बोर्ड
D) ऑप्टिकल स्कैनर
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?
A) परम पद्म
B) अनुपम
C) एका
D) जगुआर (क्रे टी-5)
Related Questions - 4
एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |
A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम
Related Questions - 5
एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|
A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर