Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है?


A) Carbon
B) Silicon
C) Iron
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है। चिप उद्योग में सिलिकॉन पसंदीदा सामग्री है। आमतौर पर विद्युत धाराओं को संचालित करने के लिए उपयोग की जाने वाली धातुओं के विपरीत, सिलिकॉन एक ‘अर्धचालक’ है। इसके प्रवाहकीय गुणों को फॉस्फोरस या बोरॉन जैसी अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर बढ़ाया जा सकता है। सिलिकॉन वेफर्स एक प्रकार की रेत का उपयोग करके बनाए जाते हैं जिसे सिलिका रेत कहा जाता है। डिजिटल प्रोडक्ट्स में इसके बढ़ते उपयोग के चलते इसे डिजिटल सोना भी कहा जाने लगा है।


Related Questions - 1


डिजिटलीकरण संदर्भित करता है-


A) एनालॉग से डिजिटल में रूपांतरण
B) डिजिटल से एनालॉग में रूपांतरण
C) बिजली से एनालॉग का उपयोग
D) भौतिक मात्राओं को बदलना

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 3


________ शब्दों, अंकों, विराम-चिह्नों इत्यादि का संग्रह है |


A) संख्या
B) स्ट्रिंग
C) विन्यास
D) बूलियन मान

View Answer

Related Questions - 4


“नौकरशाही के सिद्धान्त” के संस्थापक जनक कौन थे?


A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
B) मैक्स बेवर
C) एल्टन मेयो
D) हर्बर्ट साइमन

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

View Answer