Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है?


A) Carbon
B) Silicon
C) Iron
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है। चिप उद्योग में सिलिकॉन पसंदीदा सामग्री है। आमतौर पर विद्युत धाराओं को संचालित करने के लिए उपयोग की जाने वाली धातुओं के विपरीत, सिलिकॉन एक ‘अर्धचालक’ है। इसके प्रवाहकीय गुणों को फॉस्फोरस या बोरॉन जैसी अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर बढ़ाया जा सकता है। सिलिकॉन वेफर्स एक प्रकार की रेत का उपयोग करके बनाए जाते हैं जिसे सिलिका रेत कहा जाता है। डिजिटल प्रोडक्ट्स में इसके बढ़ते उपयोग के चलते इसे डिजिटल सोना भी कहा जाने लगा है।


Related Questions - 1


एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|


A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस

View Answer

Related Questions - 2


सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-


A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

View Answer

Related Questions - 3


अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


CD-R का विस्तारित रूप क्या है ?


A) कॉम्पैक्ट ड्राइव-रीडर
B) कॉम्पैक्ट डिस्क-रैम
C) कॉम्पैक्ट डिस्क-रीडर
D) कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल

View Answer

Related Questions - 5


‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?


A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer