Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है?


A) Carbon
B) Silicon
C) Iron
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है। चिप उद्योग में सिलिकॉन पसंदीदा सामग्री है। आमतौर पर विद्युत धाराओं को संचालित करने के लिए उपयोग की जाने वाली धातुओं के विपरीत, सिलिकॉन एक ‘अर्धचालक’ है। इसके प्रवाहकीय गुणों को फॉस्फोरस या बोरॉन जैसी अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर बढ़ाया जा सकता है। सिलिकॉन वेफर्स एक प्रकार की रेत का उपयोग करके बनाए जाते हैं जिसे सिलिका रेत कहा जाता है। डिजिटल प्रोडक्ट्स में इसके बढ़ते उपयोग के चलते इसे डिजिटल सोना भी कहा जाने लगा है।


Related Questions - 1


कंप्यूटर पर सेव (Save) की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?


A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना

View Answer

Related Questions - 2


पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-


A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 3


आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-


A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

View Answer

Related Questions - 4


सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है?


A) निर्देश चक्र
B) मेमोरी फॉर्मेटिंग टाइम
C) सी.पी.यू. आवृत्ति
D) मेमोरी एक्सेस टाइम

View Answer

Related Questions - 5


अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

View Answer