Question :
A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी
Answer : B
आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-
A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी
Answer : B
Description :
आई.सी.टी. का तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology) से है| आई.सी.टी. में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ दूरभाष संचार (Telephone Communication), प्रसारण मीडिया (Broadcast Media) और सभी प्रकार के ऑडियो एवं विडियो प्रक्रमण (Processing) एवं प्रेषण (Sending) शामिल होते हैं|
Related Questions - 1
एक डाटा वेयरहाउस-
A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है
Related Questions - 2
योजना बनाने में प्रयुक्त डेटा यंत्र प्राय: कहा जाता है-
A) योजना विश्लेषण यंत्र
B) निर्णय विश्लेषण यंत्र
C) निर्णय समर्थक यंत्र
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है?
A) Carbon
B) Silicon
C) Iron
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड
Related Questions - 5
किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?
A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज