Question :

आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-


A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

Answer : B

Description :


आई.सी.टी. का तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology) से है| आई.सी.टी. में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ दूरभाष संचार (Telephone Communication), प्रसारण मीडिया (Broadcast Media) और सभी प्रकार के ऑडियो एवं विडियो प्रक्रमण (Processing) एवं प्रेषण (Sending) शामिल होते हैं|  


Related Questions - 1


सिम (SIM) का पूरा स्वरुप (Full Form) है-


A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
B) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मशीन
C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
D) सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

View Answer

Related Questions - 3


प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं-


A) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM

View Answer

Related Questions - 4


______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

View Answer

Related Questions - 5


एम एस वर्ड डाक्यूमेंट में दूसरे लाइन में जाने के लिए किस ‘की’ का प्रयोग होता है ?


A) एन्टर की
B) एस्केप की
C) शिफ्ट की
D) रिटर्न की

View Answer