Question :

आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-


A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

Answer : B

Description :


आई.सी.टी. का तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology) से है| आई.सी.टी. में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ दूरभाष संचार (Telephone Communication), प्रसारण मीडिया (Broadcast Media) और सभी प्रकार के ऑडियो एवं विडियो प्रक्रमण (Processing) एवं प्रेषण (Sending) शामिल होते हैं|  


Related Questions - 1


निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?


A) PC-कचरा
B) भौतिक कचरा
C) कंप्यूटर कचरा
D) E-कचरा

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 3


भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?


A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?


A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

View Answer