आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-
A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी
Answer : B
Description :
आई.सी.टी. का तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology) से है| आई.सी.टी. में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ दूरभाष संचार (Telephone Communication), प्रसारण मीडिया (Broadcast Media) और सभी प्रकार के ऑडियो एवं विडियो प्रक्रमण (Processing) एवं प्रेषण (Sending) शामिल होते हैं|
Related Questions - 1
________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |
A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना
Related Questions - 2
डिजिटल कंप्यूटर ________ गणना (Calculation) करते हैं|
A) आंकड़ों की
B) निर्देश की
C) आकार की
D) अंकों की
Related Questions - 3
एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|
A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस
Related Questions - 4
डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Related Questions - 5
सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड