Question :

______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

Answer : C

Description :


माय कंप्यूटर (My Computer) हमारे कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने को आसान बनाता है|


Related Questions - 1


किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 3


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई वीडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?   


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता है?


A) माई कंप्यूटर
B) रिसाइकिल बिन
C) स्टार्ट बटन
D) टास्क बार

View Answer