Question :

______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

Answer : C

Description :


माय कंप्यूटर (My Computer) हमारे कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने को आसान बनाता है|


Related Questions - 1


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-


A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट

View Answer

Related Questions - 3


कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?


A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर

View Answer

Related Questions - 4


विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है-


A) कृषि विज्ञान में
B) मौसम विज्ञान में
C) अंतरिक्ष विज्ञान में
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 5


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer