Question :

कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

Answer : D

Description :


प्रोसेसर कंप्यूटर का वह भाग होता है जो प्रोग्राम के अनुदेशों (Instructions) को निष्पादित (Execute) करने में सीधे सम्मिलित होता है। यह निर्देशों (Command) तथा प्रोग्रामों का पालन करके कार्य संपन्न करता है।


Related Questions - 1


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer

Related Questions - 2


ई-कॉमर्स क्या है?


A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना

View Answer

Related Questions - 3


भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?


A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 5


ITA-2000 का पूर्ण रूप क्या है?


A) इंडियन टेक्नोलॉजी एक्ट- 2000
B) इनफॉर्मर टेक एक्ट- 2000
C) इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट- 2000
D) इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी एक्ट- 2000

View Answer