प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-
A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप
Answer : D
Description :
प्रौद्योगिकी के उन्नति होने के कारण लगातार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के आकार छोटे हो जा रहे एवं विशेषताओं में वृद्धि होती जा रही है। वर्तमान तकनीक का उपयोग कर प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक ही PCB (Printed Circuit Board) पर डिजाइन/एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्टफोन में सभी घटक समा सकें। इसे सिस्टम ऑन ए चिप (System on a chip) के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?
A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग
Related Questions - 2
अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।
II. डेटा का संग्रह करता है।
III. तुलनाएं करता है
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।
प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?
A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III
Related Questions - 3
C++ ________ है |
A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
C) एक सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कई नहीं
Related Questions - 4
नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?
A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक
Related Questions - 5
सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड