Question :
A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______ होता है।
A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सीपीयू (Central Processing Unit-CUP) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।
Related Questions - 1
जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______
A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)
Related Questions - 2
डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-
A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड
Related Questions - 3
डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Related Questions - 4
किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-
A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान
Related Questions - 5
कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-
A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स