Question :
A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______ होता है।
A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सीपीयू (Central Processing Unit-CUP) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।
Related Questions - 1
Blue Pacific क्या है?
A) कंप्यूटर
B) मोबाइल हैंडसेट
C) इंटरनेट विज़न
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Related Questions - 3
किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग
Related Questions - 4
Related Questions - 5
डाटाबेस मैनेजमेंट में SQL से तात्पर्य है-
A) सिंगल क्वेरी लैंग्वेज
B) सीक्वेंशियल क्वेरी लैंग्वेज
C) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज
D) स्ट्रक्चर्ड क्वेस्चन लैंग्वेज