Question :

किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

Answer : D

Description :


व्यवधान (Interrupt) एक ऐसा इनपुट सिग्नल है, जो किसी कार्य को करते समय CPU को यह संकेत देता है कि उस कार्य को रोककर किसी तत्काल आवश्यकता वाले कार्य को किया जाए| Interrupt का उपयोग सामान्यता: हार्डवेयर डिवाइसों में इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल अवस्था परिवर्तनों (जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है) को इंगित करने के लिए किया जाता है| इनका प्रयोग कंप्यूटर मल्टीटास्किंग के क्रियान्वयन (Execution) में व्यापक रूप से किया जाता है|


Related Questions - 1


पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-


A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 2


सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर _______ को लागू हुआ|


A) 2009
B) 2016
C) 2001
D) 2005

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?


A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई

View Answer

Related Questions - 5


सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|


A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट

View Answer