किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-
A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान
Answer : D
Description :
व्यवधान (Interrupt) एक ऐसा इनपुट सिग्नल है, जो किसी कार्य को करते समय CPU को यह संकेत देता है कि उस कार्य को रोककर किसी तत्काल आवश्यकता वाले कार्य को किया जाए| Interrupt का उपयोग सामान्यता: हार्डवेयर डिवाइसों में इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल अवस्था परिवर्तनों (जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है) को इंगित करने के लिए किया जाता है| इनका प्रयोग कंप्यूटर मल्टीटास्किंग के क्रियान्वयन (Execution) में व्यापक रूप से किया जाता है|
Related Questions - 1
सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड
Related Questions - 2
निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?
A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई
Related Questions - 3
कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?
A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है
Related Questions - 4
________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|
A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर
Related Questions - 5
सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी