Question :
A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना
Answer : D
ई-कॉमर्स क्या है?
A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना
Answer : D
Description :
ई-कॉमर्स द्वारा इंटरनेट के माध्यम से उत्पाद एवं सर्विस को खरीदा एवं बेचा जाता है| ई-कॉमर्स के प्रयोग द्वारा कोई संस्था या संगठन (Organisation) निर्धारित न्यूनतम पूंजी (Minimum Fund) के निवेश के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पाद (Product) का विस्तार कर सकता है| ई-कॉमर्स के निम्न उदाहरण हैं-
Online Shopping, Electronic Payment, Online Auctions, Internet Banking, Online Ticketing. आदि|
Related Questions - 1
________ एचटीएमएल को पढ़ने और उनकी व्याख्या करने के अनुकूल डिजाइन किए जाते हैं |
A) ब्राउजर
B) जावास्क्रिप्ट
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग
Related Questions - 2
एक डाटा वेयरहाउस-
A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है
Related Questions - 3
कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-
A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स
Related Questions - 4
_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।
A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट
Related Questions - 5
C++ ________ है |
A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
C) एक सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कई नहीं