Question :

ई-कॉमर्स क्या है?


A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना

Answer : D

Description :


ई-कॉमर्स द्वारा इंटरनेट के माध्यम से उत्पाद एवं सर्विस को खरीदा एवं बेचा जाता है| ई-कॉमर्स के प्रयोग द्वारा कोई संस्था या संगठन (Organisation) निर्धारित न्यूनतम पूंजी (Minimum Fund) के निवेश के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पाद (Product) का विस्तार कर सकता है| ई-कॉमर्स के निम्न उदाहरण हैं-

Online Shopping, Electronic Payment, Online Auctions, Internet Banking, Online Ticketing. आदि|


Related Questions - 1


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer

Related Questions - 2


ALU का पूरा रूप है-


A) Access Logic Unit
B) Array Logic Unit
C) Application Logic Unit
D) Arithmetic Logic Unit

View Answer

Related Questions - 3


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer

Related Questions - 5


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer