ई-कॉमर्स क्या है?
A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना
Answer : D
Description :
ई-कॉमर्स द्वारा इंटरनेट के माध्यम से उत्पाद एवं सर्विस को खरीदा एवं बेचा जाता है| ई-कॉमर्स के प्रयोग द्वारा कोई संस्था या संगठन (Organisation) निर्धारित न्यूनतम पूंजी (Minimum Fund) के निवेश के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पाद (Product) का विस्तार कर सकता है| ई-कॉमर्स के निम्न उदाहरण हैं-
Online Shopping, Electronic Payment, Online Auctions, Internet Banking, Online Ticketing. आदि|
Related Questions - 1
________ ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज एक प्रौद्योगिकी है, जहाँ डाटा को ऑप्टिकल डिस्क पर कई पर्तों में भंडारित किया जाता है |
A) 3D
B) 30D
C) 300D
D) 3000D
Related Questions - 2
पहला कंप्यूटर बनाया गया था-
A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा
Related Questions - 3
निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?
A) PC-कचरा
B) भौतिक कचरा
C) कंप्यूटर कचरा
D) E-कचरा
Related Questions - 4
CPU द्वारा नियोजित सबसे आम ऐड्रेसिंग तकनीक है।
A) direct
B) indirect
C) immediate
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Related Questions - 5
यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?
A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|