Question :

ई-कॉमर्स क्या है?


A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना

Answer : D

Description :


ई-कॉमर्स द्वारा इंटरनेट के माध्यम से उत्पाद एवं सर्विस को खरीदा एवं बेचा जाता है| ई-कॉमर्स के प्रयोग द्वारा कोई संस्था या संगठन (Organisation) निर्धारित न्यूनतम पूंजी (Minimum Fund) के निवेश के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पाद (Product) का विस्तार कर सकता है| ई-कॉमर्स के निम्न उदाहरण हैं-

Online Shopping, Electronic Payment, Online Auctions, Internet Banking, Online Ticketing. आदि|


Related Questions - 1


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer

Related Questions - 2


विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-


A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता है?


A) माई कंप्यूटर
B) रिसाइकिल बिन
C) स्टार्ट बटन
D) टास्क बार

View Answer

Related Questions - 4


बेरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पी. एच. रेंज क्या है ?


A) 5.9 – 8.0
B) 4.0 – 6.2
C) 2.2 – 3.8
D) 6.8 – 9.2

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?


A) परम
B) सुपर 301
C) कॉम्पैक प्रेसारिओ
D) क्रे YMP

View Answer