Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?


A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम

Answer : C

Description :


साइबर स्पेस, अपलोड तथा मॉडेम शब्दावलियां सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) से सम्बंधित हैं| परंतु प्रकाशीय भंडारण (Optical Storage) कंप्यूटर अभियांत्रिकी से सम्बंधित है|


Related Questions - 1


मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :


A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है? 

 

एक CPU cache-


A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।


A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?


A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)

View Answer