निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?
A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम
Answer : C
Description :
साइबर स्पेस, अपलोड तथा मॉडेम शब्दावलियां सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) से सम्बंधित हैं| परंतु प्रकाशीय भंडारण (Optical Storage) कंप्यूटर अभियांत्रिकी से सम्बंधित है|
Related Questions - 1
C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |
A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL
Related Questions - 2
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस
Related Questions - 3
सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं-
A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह
Related Questions - 5
दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |
(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|
(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत