Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?


A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम

Answer : C

Description :


साइबर स्पेस, अपलोड तथा मॉडेम शब्दावलियां सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) से सम्बंधित हैं| परंतु प्रकाशीय भंडारण (Optical Storage) कंप्यूटर अभियांत्रिकी से सम्बंधित है|


Related Questions - 1


सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-


A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

View Answer

Related Questions - 2


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer

Related Questions - 3


________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |


A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर

View Answer

Related Questions - 4


ITA-2000 का पूर्ण रूप क्या है?


A) इंडियन टेक्नोलॉजी एक्ट- 2000
B) इनफॉर्मर टेक एक्ट- 2000
C) इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट- 2000
D) इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी एक्ट- 2000

View Answer

Related Questions - 5


निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?


A) PC-कचरा
B) भौतिक कचरा
C) कंप्यूटर कचरा
D) E-कचरा

View Answer