Question :

प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम किसका उपयोग करते हैं?


A) PCI bus
B) Multiple bus
C) SCSI bus
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ता PCI (Peripheral Component Interconnect) bus का उपयोग करते हैं। पीसीआई बस सीपीयू और विस्तार कार्ड जैसे- मॉडेम कार्ड, नेटवर्क कार्ड और साउंड कार्ड को जोड़ती है। यह विस्तार कार्ड (Expansion Board) आमतौर पर मदरबोर्ड पर विस्तार स्लॉट में प्लग किए जाते हैं।


Related Questions - 1


कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?


A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस

View Answer

Related Questions - 4


पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड ________ में मापी जाती है|


A) मेगाबाइट
B) नैनोसेकंड
C) मेगाहर्ट्ज
D) मिलीसेकंड

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer