Question :

कंप्यूटर का दिमाग है।


A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


CPU (Central Processing Unit) को कंप्यूटर का दिमाग (Brain of Computer) कहा जाता है, जबकि कंट्रोल यूनिट (Control unit - CU) को सीपीयू का दिमाग कहा जाता है। CPU को कंप्यूटर का दिमाग इसलिए कहते हैं, क्योंकि यह जटिल से जटिल गणनाओं को पलक झपकते ही हल कर सकता है।


Related Questions - 1


एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |


A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम

View Answer

Related Questions - 2


कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-


A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स

View Answer

Related Questions - 3


सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?


A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

View Answer

Related Questions - 5


अनुकरण एक प्रक्रिया है जिसमें -


A) प्रक्रिया पर नियंत्रण रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है|
B) बाद में प्रक्रिया हेतु कंप्यूटर आंकड़े एकत्रित करता है|
C) वास्तविक भौतिक सिस्टम और प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है|
D) सस्ती दरों पर वास्तविक कंप्यूटर का मॉडल तैयार किया जाता है|

View Answer