कंप्यूटर का दिमाग है।
A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
CPU (Central Processing Unit) को कंप्यूटर का दिमाग (Brain of Computer) कहा जाता है, जबकि कंट्रोल यूनिट (Control unit - CU) को सीपीयू का दिमाग कहा जाता है। CPU को कंप्यूटर का दिमाग इसलिए कहते हैं, क्योंकि यह जटिल से जटिल गणनाओं को पलक झपकते ही हल कर सकता है।
Related Questions - 1
एक हार्डवेयर डिवाइस जो डेटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है।
A) प्रोटेक्टर
B) आउटपुट डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) प्रोसेसर
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-
A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क
Related Questions - 3
MICR के असंक्षिप्त रूप में ‘I’ का क्या अर्थ है ?
A) संवादात्मक
B) सूचना
C) स्याही (इंक)
D) निर्देश
Related Questions - 4
निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?
A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस
Related Questions - 5
________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |
A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर