Question :

कंप्यूटर का दिमाग है।


A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


CPU (Central Processing Unit) को कंप्यूटर का दिमाग (Brain of Computer) कहा जाता है, जबकि कंट्रोल यूनिट (Control unit - CU) को सीपीयू का दिमाग कहा जाता है। CPU को कंप्यूटर का दिमाग इसलिए कहते हैं, क्योंकि यह जटिल से जटिल गणनाओं को पलक झपकते ही हल कर सकता है।


Related Questions - 1


इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?


A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट

View Answer

Related Questions - 2


इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।


A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड

View Answer

Related Questions - 3


हर्मन होलेरिथ ने अपने टेबुलेटिंग सिस्टम में पूर्णता प्राप्त की और यह मशीन विकसित की-


A) एनालिटिकल इंजन
B) सेंसस टेबुलेटर
C) टेबुलेशन इंजन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?


A) डॉ. एलन एम. टूरिंग
B) कॉर्ल बेन्ज
C) थॉमस अल्वा एडिसन
D) एडवर्ड टेलर

View Answer

Related Questions - 5


_______ अत्यधिक सूक्ष्म स्तर पर डिवाइसों का निर्माण करने हेतु नैनो स्ट्रक्चर्स के प्रयोग पर विचार करता है|


A) नैनो टेक्नोलॉजी
B) माइक्रो टेक्नोलॉजी
C) कंप्यूटर फोरेंसिक्स
D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

View Answer