कंप्यूटर का दिमाग है।
A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
CPU (Central Processing Unit) को कंप्यूटर का दिमाग (Brain of Computer) कहा जाता है, जबकि कंट्रोल यूनिट (Control unit - CU) को सीपीयू का दिमाग कहा जाता है। CPU को कंप्यूटर का दिमाग इसलिए कहते हैं, क्योंकि यह जटिल से जटिल गणनाओं को पलक झपकते ही हल कर सकता है।
Related Questions - 1
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______ होता है।
A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?
A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.
Related Questions - 3
________ शब्दों, अंकों, विराम-चिह्नों इत्यादि का संग्रह है |
A) संख्या
B) स्ट्रिंग
C) विन्यास
D) बूलियन मान
Related Questions - 4
_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।
A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी
Related Questions - 5
C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |
A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL