Question :

इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?


A) डॉ. एलन एम. टूरिंग
B) कॉर्ल बेन्ज
C) थॉमस अल्वा एडिसन
D) एडवर्ड टेलर

Answer : A

Description :


द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन एम. टूरिंग (Alan M. Turing) ने 'कॉलोसस' नामक प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का डिजाईन किया था|


Related Questions - 1


सुपर कंप्यूटर -


A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|

View Answer

Related Questions - 2


डाटाबेस मैनेजमेंट में SQL से तात्पर्य है-


A) सिंगल क्वेरी लैंग्वेज
B) सीक्वेंशियल क्वेरी लैंग्वेज
C) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज
D) स्ट्रक्चर्ड क्वेस्चन लैंग्वेज

View Answer

Related Questions - 3


मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :


A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड

View Answer

Related Questions - 4


रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

View Answer