इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
A) डॉ. एलन एम. टूरिंग
B) कॉर्ल बेन्ज
C) थॉमस अल्वा एडिसन
D) एडवर्ड टेलर
Answer : A
Description :
द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन एम. टूरिंग (Alan M. Turing) ने 'कॉलोसस' नामक प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का डिजाईन किया था|
Related Questions - 1
कंप्यूटर प्रोसेसिंग में, ________ पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है?
A) जॉब शेड्यूलर
B) रिसोर्स शेड्यूलर
C) सी. पी. यू. शेड्यूलर
D) प्रोसेस शेड्यूलर
Related Questions - 2
1968 ई. में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कंप्यूटर भाषा का नामकरण किया गया?
A) चार्ल्स बैबेज
B) हर्मन होलेरिथ
C) जॉन बारडेन
D) ब्लेज पास्कल
Related Questions - 3
रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-
A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन-सा है?
A) नोटबुक
B) पर्सनल कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) सुपर कंप्यूटर
Related Questions - 5
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|
4. एक अत्याधुनिक संरचना की|
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी