Question :

इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?


A) डॉ. एलन एम. टूरिंग
B) कॉर्ल बेन्ज
C) थॉमस अल्वा एडिसन
D) एडवर्ड टेलर

Answer : A

Description :


द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन एम. टूरिंग (Alan M. Turing) ने 'कॉलोसस' नामक प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का डिजाईन किया था|


Related Questions - 1


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer

Related Questions - 2


पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड ________ में मापी जाती है|


A) मेगाबाइट
B) नैनोसेकंड
C) मेगाहर्ट्ज
D) मिलीसेकंड

View Answer

Related Questions - 3


________ शब्दों, अंकों, विराम-चिह्नों इत्यादि का संग्रह है |


A) संख्या
B) स्ट्रिंग
C) विन्यास
D) बूलियन मान

View Answer

Related Questions - 4


एक डाटा वेयरहाउस-


A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है

View Answer

Related Questions - 5


एम एस वर्ड डाक्यूमेंट में दूसरे लाइन में जाने के लिए किस ‘की’ का प्रयोग होता है ?


A) एन्टर की
B) एस्केप की
C) शिफ्ट की
D) रिटर्न की

View Answer