Question :

एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|


A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस

Answer : D

Description :


कॉलोसस एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन गूढ़लेख को पढने के लिए किया गया था| इसकी डिजाईन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) ने अपने देश की फौज के लिए किया था|


Related Questions - 1


वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, उसे कहते हैं-


A) उपयोगकर्ता
B) सूचना
C) वैज्ञानिक
D) अभियंता

View Answer

Related Questions - 2


विंडोज इंटरनेट एक्स्प्लोरर में, डिफॉल्ट फॉन्ट आकार है-


A) 24
B) 11
C) 12
D) 22

View Answer

Related Questions - 3


भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-


A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?


A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस

View Answer

Related Questions - 5


प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-


A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप

View Answer