Question :

एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|


A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस

Answer : D

Description :


कॉलोसस एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन गूढ़लेख को पढने के लिए किया गया था| इसकी डिजाईन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) ने अपने देश की फौज के लिए किया था|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 3


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?


A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए

View Answer

Related Questions - 5


सी.ए.डी. का तात्पर्य है-


A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

View Answer