Question :

एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|


A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस

Answer : D

Description :


कॉलोसस एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन गूढ़लेख को पढने के लिए किया गया था| इसकी डिजाईन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) ने अपने देश की फौज के लिए किया था|


Related Questions - 1


क्वांटम कंप्यूटर किस पर आधारित है?


A) क्वांटम बिट
B) क्यूबिट
C) क्वांटम यांत्रिकी
D) बिट्स

View Answer

Related Questions - 2


‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?


A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 3


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|


A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स

View Answer

Related Questions - 5


सुपर कंप्यूटर का उदाहरण है-


A) CRAY-2
B) CRAY X-MP/24
C) तियानहे-2
D) उपरोक्त सभी

View Answer