Question :

एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|


A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस

Answer : D

Description :


कॉलोसस एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन गूढ़लेख को पढने के लिए किया गया था| इसकी डिजाईन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) ने अपने देश की फौज के लिए किया था|


Related Questions - 1


________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|


A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-


A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


_______ अत्यधिक सूक्ष्म स्तर पर डिवाइसों का निर्माण करने हेतु नैनो स्ट्रक्चर्स के प्रयोग पर विचार करता है|


A) नैनो टेक्नोलॉजी
B) माइक्रो टेक्नोलॉजी
C) कंप्यूटर फोरेंसिक्स
D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

View Answer

Related Questions - 4


सुपर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड कैसे मापी जाती है ?


A) EFTS द्वारा
B) MPG द्वारा
C) TIFE द्वारा
D) FLOPS द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर किस माध्यम से आकड़ों (Data) को ग्रहण करता है?


A) आउटपुट
B) इनपुट
C) (A) और (B)
D) आकार

View Answer