Question :

कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?


A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के द्वारा उलझनपूर्ण समस्याओं (Complex Problem) का समाधान आसानी से किया जा सकता है| इसकी प्रक्रिया (Process) की गति बहुत तेज़ है तथा स्मृति (Memory) एवं संग्रह क्षमता (Storage Capacity) अधिक होती है|


Related Questions - 1


एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


CPU क्या है? 


A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|


A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स

View Answer

Related Questions - 4


एक डाटा वेयरहाउस-


A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है

View Answer

Related Questions - 5


भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-


A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में

View Answer