Question :

कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?


A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के द्वारा उलझनपूर्ण समस्याओं (Complex Problem) का समाधान आसानी से किया जा सकता है| इसकी प्रक्रिया (Process) की गति बहुत तेज़ है तथा स्मृति (Memory) एवं संग्रह क्षमता (Storage Capacity) अधिक होती है|


Related Questions - 1


अन्य units को नियंत्रित करने के लिए Control unit क्या उत्पन्न करती है?


A) Timing signals
B) Command signals
C) Control Signals
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-


A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप

View Answer

Related Questions - 3


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई वीडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?   


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 5


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer