Question :

कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?


A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के द्वारा उलझनपूर्ण समस्याओं (Complex Problem) का समाधान आसानी से किया जा सकता है| इसकी प्रक्रिया (Process) की गति बहुत तेज़ है तथा स्मृति (Memory) एवं संग्रह क्षमता (Storage Capacity) अधिक होती है|


Related Questions - 1


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer

Related Questions - 3


________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?


A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 4


एक आई पि एड्रेस ________ बिट संख्या है |


A) 8
B) 32
C) 64
D) 104

View Answer

Related Questions - 5


प्रोसेसर के  तीन मुख्य भाग कौन-से हैं ?


A) RAM, ROM एवं CD-ROM
B) कैश, कण्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
C) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

View Answer