Question :

कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?


A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के द्वारा उलझनपूर्ण समस्याओं (Complex Problem) का समाधान आसानी से किया जा सकता है| इसकी प्रक्रिया (Process) की गति बहुत तेज़ है तथा स्मृति (Memory) एवं संग्रह क्षमता (Storage Capacity) अधिक होती है|


Related Questions - 1


सुपर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड कैसे मापी जाती है ?


A) EFTS द्वारा
B) MPG द्वारा
C) TIFE द्वारा
D) FLOPS द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?


A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?


A) परम पद्म
B) अनुपम
C) एका
D) जगुआर (क्रे टी-5)

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|


A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स

View Answer

Related Questions - 5


एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) नोटबुक कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर

View Answer