Question :
A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
Answer : D
कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-
A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
Answer : D
Description :
कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के अंतर्गत स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट (ALU) तथा कन्ट्रोल यूनिट (CP) आते हैं।
Related Questions - 1
स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता हैं?
A) फाइल एडजस्टमेंट
B) फाइल कॉपिंग
C) फाइल रीडिंग
D) फाइल कम्प्रेशन
Related Questions - 2
सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?
A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Related Questions - 4
भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता
Related Questions - 5
सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-
A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक