Question :

कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-


A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट

Answer : D

Description :


कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के अंतर्गत स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट (ALU) तथा कन्ट्रोल यूनिट (CP) आते हैं।


Related Questions - 1


कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-


A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 2


ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.

View Answer

Related Questions - 3


कौन से देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोग कर्ता हैं ?


A) संयुक्त राज्य अमेरीका
B) चीन
C) भारत
D) रूस

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?


A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कंप्यूटर की विशेषताएं हैं-


A) शुद्धता
B) गति
C) विश्वसनीयता
D) सभी

View Answer