Question :
                              
A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
                                                              
Answer : D
                            
                        कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-
A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
Answer : D
Description :
कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के अंतर्गत स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट (ALU) तथा कन्ट्रोल यूनिट (CP) आते हैं।
Related Questions - 1
________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |
A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?
A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट
Related Questions - 3
जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______
A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)
Related Questions - 4
कौन से देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोग कर्ता हैं ?
A) संयुक्त राज्य अमेरीका
B) चीन
C) भारत
D) रूस
Related Questions - 5
कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?
A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|
 
    