Question :

इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?


A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस

Answer : A

Description :


सीपीयू (Central Processing Unit-CUP) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।


Related Questions - 1


कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 2


संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम _______ संभव निर्गत प्रदान करता है।


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer

Related Questions - 3


_______ अत्यधिक सूक्ष्म स्तर पर डिवाइसों का निर्माण करने हेतु नैनो स्ट्रक्चर्स के प्रयोग पर विचार करता है|


A) नैनो टेक्नोलॉजी
B) माइक्रो टेक्नोलॉजी
C) कंप्यूटर फोरेंसिक्स
D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

View Answer

Related Questions - 4


मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :


A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?


A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है

View Answer