Question :
A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस
Answer : A
इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?
A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस
Answer : A
Description :
सीपीयू (Central Processing Unit-CUP) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।
Related Questions - 1
एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?
A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स
Related Questions - 2
सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस
Related Questions - 3
_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।
A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट
Related Questions - 4
निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-
A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी
Related Questions - 5
एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।
A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक