इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?
A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस
Answer : A
Description :
सीपीयू (Central Processing Unit-CUP) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।
Related Questions - 1
सी.पी.यू के ALU में _______ होते हैं।
A) रैम
B) बाइट स्पेस
C) रजिस्टर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?
A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|
Related Questions - 3
इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?
(i) इनपुट डिवाइस
(ii) आउटपुट डिवाइस
(iii) डिवाइस ड्राइवर
(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)
Related Questions - 4
________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?
A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग
Related Questions - 5
एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?
A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स