Question :

इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?


A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस

Answer : A

Description :


सीपीयू (Central Processing Unit-CUP) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।


Related Questions - 1


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर किस माध्यम से आकड़ों (Data) को ग्रहण करता है?


A) आउटपुट
B) इनपुट
C) (A) और (B)
D) आकार

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है?


A) निर्देश चक्र
B) मेमोरी फॉर्मेटिंग टाइम
C) सी.पी.यू. आवृत्ति
D) मेमोरी एक्सेस टाइम

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-


A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से

View Answer