Question :

स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता हैं?


A) फाइल एडजस्टमेंट
B) फाइल कॉपिंग
C) फाइल रीडिंग
D) फाइल कम्प्रेशन

Answer : D

Description :


यदि स्टोरेज में जगह कम हो और बहुत सी फाइलों को संचित (Store) करना हो, तो फाइलों को कम्प्रेस (Compress) करके स्टोर करना ही उचित होता है| फाइल कम्प्रेशन से फाइलों की साइज अपेक्षाकृत कम हों जाती है जिसमे थोड़ी सी जगह में अधिक फाइलें स्टोर की जा सकती हैं|


Related Questions - 1


निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?


A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर के हिस्सों को क्या कहते हैं ?


A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर

View Answer

Related Questions - 4


भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?


A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ

View Answer

Related Questions - 5


कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-


A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स

View Answer