Question :

स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता हैं?


A) फाइल एडजस्टमेंट
B) फाइल कॉपिंग
C) फाइल रीडिंग
D) फाइल कम्प्रेशन

Answer : D

Description :


यदि स्टोरेज में जगह कम हो और बहुत सी फाइलों को संचित (Store) करना हो, तो फाइलों को कम्प्रेस (Compress) करके स्टोर करना ही उचित होता है| फाइल कम्प्रेशन से फाइलों की साइज अपेक्षाकृत कम हों जाती है जिसमे थोड़ी सी जगह में अधिक फाइलें स्टोर की जा सकती हैं|


Related Questions - 1


सुपर कंप्यूटर का उदाहरण है-


A) CRAY-2
B) CRAY X-MP/24
C) तियानहे-2
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?


A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है

View Answer

Related Questions - 4


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 5


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer