Question :

प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

Answer : C

Description :


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी| समीर (SAMEER) आर एफ एवं माइक्रोवेव सिस्टम (RF & Microwave System) के क्षेत्र में अनुसंधान, डिज़ाइन और विकास के लिए समर्पित प्रमुख अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला है|


Related Questions - 1


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

View Answer

Related Questions - 3


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?


A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग

View Answer