Question :

प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

Answer : C

Description :


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी| समीर (SAMEER) आर एफ एवं माइक्रोवेव सिस्टम (RF & Microwave System) के क्षेत्र में अनुसंधान, डिज़ाइन और विकास के लिए समर्पित प्रमुख अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला है|


Related Questions - 1


सी.पी.यू के ALU में _______ होते हैं।


A) रैम
B) बाइट स्पेस
C) रजिस्टर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।


A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी

View Answer

Related Questions - 3


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer

Related Questions - 4


एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer