भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?
A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी
Answer : C
Description :
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम 8000 को माना जाता है| भारत ने यह सुपर कंप्यूटर अमेरिका द्वारा 'क्रे' (CRAY) सुपर कंप्यूटर देने से इनकार करने के बाद विकसित (Develop) किया था|
Related Questions - 1
अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।
II. डेटा का संग्रह करता है।
III. तुलनाएं करता है
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।
प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?
A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III
Related Questions - 2
गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई विडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?
A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo
Related Questions - 3
कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-
A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
Related Questions - 4
पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड ________ में मापी जाती है|
A) मेगाबाइट
B) नैनोसेकंड
C) मेगाहर्ट्ज
D) मिलीसेकंड
Related Questions - 5
नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?
A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक