Question :

विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

Answer : A

Description :


विद्या वाहिनी परियोजना कंप्यूटर शिक्षा (Education) और सूची प्रौद्योगिकी (Information Technology) पर बल देती है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा

View Answer

Related Questions - 2


कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-


A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स

View Answer

Related Questions - 3


________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?


A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer