कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस
Answer : A
Description :
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक यूनिट से मिलकर बनता है, सीपीयू (CPU-Central Processing Unit) कहलाता है, जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग और तर्क संचालन जैसे- AND और OR आदि का कार्य करता है।
Related Questions - 1
एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है?
A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) नोटबुक कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर
Related Questions - 2
CD-R का विस्तारित रूप क्या है ?
A) कॉम्पैक्ट ड्राइव-रीडर
B) कॉम्पैक्ट डिस्क-रैम
C) कॉम्पैक्ट डिस्क-रीडर
D) कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल
Related Questions - 3
हर्मन होलेरिथ ने अपने टेबुलेटिंग सिस्टम में पूर्णता प्राप्त की और यह मशीन विकसित की-
A) एनालिटिकल इंजन
B) सेंसस टेबुलेटर
C) टेबुलेशन इंजन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?
A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट
Related Questions - 5
अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।
II. डेटा का संग्रह करता है।
III. तुलनाएं करता है
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।
प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?
A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III