कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस
Answer : A
Description :
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक यूनिट से मिलकर बनता है, सीपीयू (CPU-Central Processing Unit) कहलाता है, जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग और तर्क संचालन जैसे- AND और OR आदि का कार्य करता है।
Related Questions - 1
सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|
A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट
Related Questions - 2
Y2K समस्या का संबंध है-
A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना
Related Questions - 3
गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई वीडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?
A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेंस (e-governance) के लिए आरंभिक विविध ढांचा उपलब्ध कराता है?
A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)
Related Questions - 5
________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|
A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर