Question :
A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|
Answer : B
कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|
Answer : B
Description :
विकल्प (A), (C) और (D) कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए आवश्यक हैं, जबकि विकल्प (B) कंप्यूटर साक्षरता से सीधे संबंधित नहीं है|
Related Questions - 1
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______ होता है।
A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
अनुकरण एक प्रक्रिया है जिसमें -
A) प्रक्रिया पर नियंत्रण रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है|
B) बाद में प्रक्रिया हेतु कंप्यूटर आंकड़े एकत्रित करता है|
C) वास्तविक भौतिक सिस्टम और प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है|
D) सस्ती दरों पर वास्तविक कंप्यूटर का मॉडल तैयार किया जाता है|
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-
A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क
Related Questions - 4
________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|
A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर
Related Questions - 5
_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।
A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट