Question :
A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|
Answer : B
कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|
Answer : B
Description :
विकल्प (A), (C) और (D) कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए आवश्यक हैं, जबकि विकल्प (B) कंप्यूटर साक्षरता से सीधे संबंधित नहीं है|
Related Questions - 1
डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Related Questions - 2
CPU क्या है?
A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?
A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ
Related Questions - 4
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______ होता है।
A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-
A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट