Question :

कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?


A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|

Answer : B

Description :


विकल्प (A), (C) और (D) कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए आवश्यक हैं, जबकि विकल्प (B) कंप्यूटर साक्षरता से सीधे संबंधित नहीं है|


Related Questions - 1


यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?


A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|

View Answer

Related Questions - 2


रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है-


A) इनपुट - स्टोर - प्रोसेस - आउटपुट - कंट्रोल
B) इनपुट - प्रोसेस
C) प्रोसेस - कंट्रोल - आउटपुट
D) इनपुट - स्टोर - आउटपुट

View Answer

Related Questions - 3


________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

View Answer

Related Questions - 4


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer

Related Questions - 5


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer