Question :

CPU क्या है? 


A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) एक प्रोसेसिंग डिवाइस है। इसे माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है एवं इनपुट डेटा को प्रोसेस कर आउटपुट डेटा प्रदान करता है। इसलिए इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं।


Related Questions - 1


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेंस (e-governance) के लिए आरंभिक विविध ढांचा उपलब्ध कराता है?


A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?


A) परम
B) सुपर 301
C) कॉम्पैक प्रेसारिओ
D) क्रे YMP

View Answer

Related Questions - 5


ALU का पूरा रूप है-


A) Access Logic Unit
B) Array Logic Unit
C) Application Logic Unit
D) Arithmetic Logic Unit

View Answer