Question :
A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
CPU क्या है?
A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) एक प्रोसेसिंग डिवाइस है। इसे माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है एवं इनपुट डेटा को प्रोसेस कर आउटपुट डेटा प्रदान करता है। इसलिए इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं।
Related Questions - 1
उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?
A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता
Related Questions - 2
ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।
A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?
A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET
Related Questions - 4
_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।
A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी
Related Questions - 5
कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है