Question :

CPU क्या है? 


A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) एक प्रोसेसिंग डिवाइस है। इसे माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है एवं इनपुट डेटा को प्रोसेस कर आउटपुट डेटा प्रदान करता है। इसलिए इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं।


Related Questions - 1


________ वाले सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध हैं और इन्हें कोई भी संपादित करने के साथ अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर सकता है|


A) मुक्त स्त्रोत
B) खुले स्त्रोत
C) आसान स्त्रोत
D) अवैतनिक स्त्रोत

View Answer

Related Questions - 2


रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 4


________ एचटीएमएल को पढ़ने और उनकी व्याख्या करने के अनुकूल डिजाइन किए जाते हैं |


A) ब्राउजर
B) जावास्क्रिप्ट
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 5


________ ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज एक प्रौद्योगिकी है, जहाँ डाटा को ऑप्टिकल डिस्क पर कई पर्तों में भंडारित किया जाता है |


A) 3D
B) 30D
C) 300D
D) 3000D

View Answer