CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मेमोरी यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
CPU और I/O के बीच सिग्नलों के गतिविधियों (Movement) को नियंत्रित करने का कार्य कंट्रोल यूनिट (Control Unit) के द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।
II. डेटा का संग्रह करता है।
III. तुलनाएं करता है
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।
प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?
A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III
Related Questions - 2
एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?
A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स
Related Questions - 3
कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Related Questions - 4
संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम _______ संभव निर्गत प्रदान करता है।
A) 0
B) 1
C) 2
D) 3