Question :

CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?


A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मेमोरी यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


CPU और I/O के बीच सिग्नलों के गतिविधियों (Movement) को नियंत्रित करने का कार्य कंट्रोल यूनिट (Control Unit) के द्वारा किया जाता है।


Related Questions - 1


______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में ‘नोट पैड’ एक टेक्स्ट संपांदक हैं?


A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिनटोश

View Answer

Related Questions - 3


बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ________ शामिल होते हैं|


A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

View Answer

Related Questions - 4


सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-


A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

View Answer

Related Questions - 5


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer