Question :
A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)
Answer : C
निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?
A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)
Answer : C
Description :
बहुकौशल (Versatility) अर्थात कंप्यूटर की विविध कार्यों को संपादित करने की क्षमता, यह गुण कंप्यूटर के लचीले व्यवहार को दर्शाता है| इसके अलावा सटीकता (Accuracy), विश्वसनीयता एवं अविराम (Diligence) एवं उच्च गति इत्यादि कंप्यूटर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण गुण हैं|
Related Questions - 1
कंप्यूटर किस माध्यम से आकड़ों (Data) को ग्रहण करता है?
A) आउटपुट
B) इनपुट
C) (A) और (B)
D) आकार
Related Questions - 2
योजना बनाने में प्रयुक्त डेटा यंत्र प्राय: कहा जाता है-
A) योजना विश्लेषण यंत्र
B) निर्णय विश्लेषण यंत्र
C) निर्णय समर्थक यंत्र
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 3
ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।
A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
Related Questions - 4
किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?
A) सुपर कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर
Related Questions - 5
भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता