Question :

निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?


A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)

Answer : C

Description :


बहुकौशल (Versatility) अर्थात कंप्यूटर की विविध कार्यों को संपादित करने की क्षमता, यह गुण कंप्यूटर के लचीले व्यवहार को दर्शाता है| इसके अलावा सटीकता (Accuracy), विश्वसनीयता एवं अविराम (Diligence) एवं उच्च गति इत्यादि कंप्यूटर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण गुण हैं|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?


A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम

View Answer

Related Questions - 2


हर्मन होलेरिथ ने अपने टेबुलेटिंग सिस्टम में पूर्णता प्राप्त की और यह मशीन विकसित की-


A) एनालिटिकल इंजन
B) सेंसस टेबुलेटर
C) टेबुलेशन इंजन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?


A) माउस पैड
B) टच पैड
C) की-बोर्ड
D) ऑप्टिकल स्कैनर

View Answer

Related Questions - 4


एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


डिजिटल कंप्यूटर ________ गणना (Calculation) करते हैं|


A) आंकड़ों की
B) निर्देश की
C) आकार की
D) अंकों की

View Answer