Question :
A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)
Answer : C
निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?
A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)
Answer : C
Description :
बहुकौशल (Versatility) अर्थात कंप्यूटर की विविध कार्यों को संपादित करने की क्षमता, यह गुण कंप्यूटर के लचीले व्यवहार को दर्शाता है| इसके अलावा सटीकता (Accuracy), विश्वसनीयता एवं अविराम (Diligence) एवं उच्च गति इत्यादि कंप्यूटर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण गुण हैं|
Related Questions - 1
सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है?
A) निर्देश चक्र
B) मेमोरी फॉर्मेटिंग टाइम
C) सी.पी.यू. आवृत्ति
D) मेमोरी एक्सेस टाइम
Related Questions - 2
________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |
A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग
Related Questions - 3
स्मार्ट कार्ड है-
A) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
B) स्पेशल पर्पज कार्ड
C) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
D) प्रोसेसिंग यूनिट में डेटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी
Related Questions - 4
________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|
A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF
Related Questions - 5
कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?
A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग