Question :

निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?


A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)

Answer : C

Description :


बहुकौशल (Versatility) अर्थात कंप्यूटर की विविध कार्यों को संपादित करने की क्षमता, यह गुण कंप्यूटर के लचीले व्यवहार को दर्शाता है| इसके अलावा सटीकता (Accuracy), विश्वसनीयता एवं अविराम (Diligence) एवं उच्च गति इत्यादि कंप्यूटर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण गुण हैं|


Related Questions - 1


इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?


A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस

View Answer

Related Questions - 2


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 3


Blue Pacific क्या है?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल हैंडसेट
C) इंटरनेट विज़न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


'स्टोर्ड प्रोग्राम' की अवधारणा किसने शुरू की थी?


A) जॉन वॉन न्यूमन
B) चार्ल्स बैबेज
C) ब्लेस पास्कल
D) जॉन मैचली

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

View Answer