Question :

निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?


A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)

Answer : C

Description :


बहुकौशल (Versatility) अर्थात कंप्यूटर की विविध कार्यों को संपादित करने की क्षमता, यह गुण कंप्यूटर के लचीले व्यवहार को दर्शाता है| इसके अलावा सटीकता (Accuracy), विश्वसनीयता एवं अविराम (Diligence) एवं उच्च गति इत्यादि कंप्यूटर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण गुण हैं|


Related Questions - 1


कंप्यूटर पर सेव (Save) की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?


A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

View Answer

Related Questions - 3


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

View Answer

Related Questions - 4


एम एस वर्ड डाक्यूमेंट में दूसरे लाइन में जाने के लिए किस ‘की’ का प्रयोग होता है ?


A) एन्टर की
B) एस्केप की
C) शिफ्ट की
D) रिटर्न की

View Answer

Related Questions - 5


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer