Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?


A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट

Answer : B

Description :


यूथसैट, रूस-भारत का वैज्ञानिक शैक्षिक कृत्रिम उपग्रह है| ओशियनसैट महासागरीय अनुप्रयोगों के लिए निर्मित उपग्रह है| एस्ट्रोसैट खगोली शोध को समर्पित भारत की पहली वेधशाला (Observatory) है| इसका प्रक्षेपण 28 सितंबर, 2015 को पीएसएलवी द्वारा किया गया जबकि इंटेलसैट एक संचार उपग्रह (Communication Satellite) सेवा प्रदाता है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में ‘नोट पैड’ एक टेक्स्ट संपांदक हैं?


A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिनटोश

View Answer

Related Questions - 2


स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?


A) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर
B) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer

Related Questions - 4


एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?


A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स

View Answer

Related Questions - 5


________ एचटीएमएल को पढ़ने और उनकी व्याख्या करने के अनुकूल डिजाइन किए जाते हैं |


A) ब्राउजर
B) जावास्क्रिप्ट
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer