Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?


A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट

Answer : B

Description :


यूथसैट, रूस-भारत का वैज्ञानिक शैक्षिक कृत्रिम उपग्रह है| ओशियनसैट महासागरीय अनुप्रयोगों के लिए निर्मित उपग्रह है| एस्ट्रोसैट खगोली शोध को समर्पित भारत की पहली वेधशाला (Observatory) है| इसका प्रक्षेपण 28 सितंबर, 2015 को पीएसएलवी द्वारा किया गया जबकि इंटेलसैट एक संचार उपग्रह (Communication Satellite) सेवा प्रदाता है|


Related Questions - 1


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर का दिमाग है।


A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-


A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

View Answer

Related Questions - 5


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer