Question :

डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

Answer : C

Description :


दिए गए विकल्पों में, अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना डेटा रूपांतरण के संबंध में सच नहीं है क्योंकि इस प्रक्रिया (Process) में डेटा एक संस्करण (Version) से दूसरे संस्करण (Version) में अपग्रेड या कन्वर्ट होता है| अत: इस कार्य के लिए किसी अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि यह कार्य लेगासी सिस्टम के डेटा से होगा|


Related Questions - 1


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer

Related Questions - 2


स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?


A) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर
B) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 4


दशमलव संख्या 25 का द्विआधारी (बाइनरी) निरूपण है-


A) 10111
B) 11001
C) 11111
D) 11100

View Answer

Related Questions - 5


उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।


A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी

View Answer