Question :

डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

Answer : C

Description :


दिए गए विकल्पों में, अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना डेटा रूपांतरण के संबंध में सच नहीं है क्योंकि इस प्रक्रिया (Process) में डेटा एक संस्करण (Version) से दूसरे संस्करण (Version) में अपग्रेड या कन्वर्ट होता है| अत: इस कार्य के लिए किसी अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि यह कार्य लेगासी सिस्टम के डेटा से होगा|


Related Questions - 1


एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 2


उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।


A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 3


सुपर कंप्यूटर का उदाहरण है-


A) CRAY-2
B) CRAY X-MP/24
C) तियानहे-2
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

View Answer

Related Questions - 5


किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

View Answer