Question :

डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

Answer : C

Description :


दिए गए विकल्पों में, अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना डेटा रूपांतरण के संबंध में सच नहीं है क्योंकि इस प्रक्रिया (Process) में डेटा एक संस्करण (Version) से दूसरे संस्करण (Version) में अपग्रेड या कन्वर्ट होता है| अत: इस कार्य के लिए किसी अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि यह कार्य लेगासी सिस्टम के डेटा से होगा|


Related Questions - 1


इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।


A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड

View Answer

Related Questions - 2


नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?


A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 4


सुपर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड कैसे मापी जाती है ?


A) EFTS द्वारा
B) MPG द्वारा
C) TIFE द्वारा
D) FLOPS द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______


A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)

View Answer