Question :

एस.एम.एस. का अर्थ है-


A) स्विफ्ट मेल सिस्टम
B) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
C) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
D) स्पीड मेल सर्विस

Answer : B

Description :


एस.एम.एस. (SMS) का अर्थ शार्ट मैसेजिंग सर्विस (Short Messaging Service) है| इसका प्रयोग मोबाइल फोन से संदेशों (Messages) के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है|


Related Questions - 1


भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर है :


A) आर्यभट
B) विशाल
C) बुद्ध
D) परम

View Answer

Related Questions - 2


सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-


A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर

View Answer

Related Questions - 3


100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-


A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns

View Answer

Related Questions - 4


वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, उसे कहते हैं-


A) उपयोगकर्ता
B) सूचना
C) वैज्ञानिक
D) अभियंता

View Answer

Related Questions - 5


एक डाटा वेयरहाउस-


A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है

View Answer