Question :

CPU के ALU में _______ होते हैं।


A) RAM स्पेस
B) रजिस्टर
C) बाइट स्पेस
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


CPU के ALU (अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट) में रजिस्टर (Register) होते हैं।

 

ALU के अंदर महत्वपूर्ण रजिस्टर निम्नवत हैं-

मेमोरी पता रजिस्टर (Memory Address Register-MAR)

मेमोरी बफर रजिस्टर (Memory Buffer Register- MBR)

निर्देश रजिस्टर (Instruction Register आदि)


Related Questions - 1


एक हार्डवेयर डिवाइस जो डेटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है।


A) प्रोटेक्टर
B) आउटपुट डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 2


'स्टोर्ड प्रोग्राम' की अवधारणा किसने शुरू की थी?


A) जॉन वॉन न्यूमन
B) चार्ल्स बैबेज
C) ब्लेस पास्कल
D) जॉन मैचली

View Answer

Related Questions - 3


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जिनमें तर्कों की सूची में दी गयी संख्याएँ होती हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 4


किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______ होता है।


A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?


A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET

View Answer