Question :

CPU के ALU में _______ होते हैं।


A) RAM स्पेस
B) रजिस्टर
C) बाइट स्पेस
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


CPU के ALU (अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट) में रजिस्टर (Register) होते हैं।

 

ALU के अंदर महत्वपूर्ण रजिस्टर निम्नवत हैं-

मेमोरी पता रजिस्टर (Memory Address Register-MAR)

मेमोरी बफर रजिस्टर (Memory Buffer Register- MBR)

निर्देश रजिस्टर (Instruction Register आदि)


Related Questions - 1


कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?


A) वॉन न्यूमेन
B) जे एस किल्बी
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?


A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
B) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड
C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
D) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|


A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स

View Answer