Question :

अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?


A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन

Answer : C

Description :


ट्यूरिंग मशीन (Turing Machine) एक गणितीय मॉडल है, जिसमें एक अनंत लंबाई (Infinite Length) वाली टेप होती है| अनंत प्रकृति की स्मृति से युक्त एवं गणनाओं (Computation) की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को ट्यूरिंग मशीन कहते हैं|


Related Questions - 1


सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|


A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer

Related Questions - 3


भारत में पहली बार कंप्यूटर पर आधारित 'ऑटोमेटेड टेलर मशीन' यानि 'ATM' का प्रयोग कब हुआ?


A) 1970
B) 1971
C) 1982
D) 1987

View Answer

Related Questions - 4


ALU _______ परिचालन सम्पन्न करता है।


A) लोगरिथम आधारित
B) ASCII
C) अल्गोरिथम आधारित
D) अर्थमैटिक

View Answer

Related Questions - 5


सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है?


A) निर्देश चक्र
B) मेमोरी फॉर्मेटिंग टाइम
C) सी.पी.यू. आवृत्ति
D) मेमोरी एक्सेस टाइम

View Answer