अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?
A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन
Answer : C
Description :
ट्यूरिंग मशीन (Turing Machine) एक गणितीय मॉडल है, जिसमें एक अनंत लंबाई (Infinite Length) वाली टेप होती है| अनंत प्रकृति की स्मृति से युक्त एवं गणनाओं (Computation) की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को ट्यूरिंग मशीन कहते हैं|
Related Questions - 1
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |
A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW
Related Questions - 2
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |
A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?
A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम
Related Questions - 4
सी.ए.डी. का तात्पर्य है-
A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Related Questions - 5
किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग