Question :
A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन
Answer : C
अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?
A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन
Answer : C
Description :
ट्यूरिंग मशीन (Turing Machine) एक गणितीय मॉडल है, जिसमें एक अनंत लंबाई (Infinite Length) वाली टेप होती है| अनंत प्रकृति की स्मृति से युक्त एवं गणनाओं (Computation) की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को ट्यूरिंग मशीन कहते हैं|
Related Questions - 1
यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?
A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|
Related Questions - 2
एस.एम.एस. का अर्थ है-
A) स्विफ्ट मेल सिस्टम
B) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
C) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
D) स्पीड मेल सर्विस
Related Questions - 3
डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?
A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी
Related Questions - 4
LAN का असंक्षिप्त रूप क्या है?
A) लाइन एरिया नेटवर्क
B) लिनीयर एरिया नेटवर्क
C) लोकल एरिया नेटवर्क
D) लैंड एरिया नेटवर्क
Related Questions - 5
पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड ________ में मापी जाती है|
A) मेगाबाइट
B) नैनोसेकंड
C) मेगाहर्ट्ज
D) मिलीसेकंड