Question :

अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?


A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन

Answer : C

Description :


ट्यूरिंग मशीन (Turing Machine) एक गणितीय मॉडल है, जिसमें एक अनंत लंबाई (Infinite Length) वाली टेप होती है| अनंत प्रकृति की स्मृति से युक्त एवं गणनाओं (Computation) की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को ट्यूरिंग मशीन कहते हैं|


Related Questions - 1


स्मार्ट कार्ड है-


A) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
B) स्पेशल पर्पज कार्ड
C) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
D) प्रोसेसिंग यूनिट में डेटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर का दिमाग है।


A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 4


संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम _______ संभव निर्गत प्रदान करता है।


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer

Related Questions - 5


________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |


A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना

View Answer