Question :

निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

Answer : D

Description :


इनपुट डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस, सिस्टम यूनिट अथवा डिस्प्ले डिवाइस कंप्यूटर तंत्र के घटक हैं, जबकि इंटरनेट का प्रयोग सूचनाओं (Information) को ज्ञात करने में होता है|


Related Questions - 1


उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।


A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन हार्डवेयर नहीं है ?


A) चुंबकीय टेप
B) प्रिंटर
C) असेंबलर
D) सी.आर.टी.

View Answer

Related Questions - 3


C++ ________ है |


A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
C) एक सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?


A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|

View Answer

Related Questions - 5


एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

View Answer