सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-
A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर
Answer : B
Description :
कंप्यूटर सूचना के नियंत्रण (Information Control) के अंतर्गत संचालन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डेटा स्वीकार करने के साथ-साथ डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को संचित (Store) करती है|
Related Questions - 1
सी.ए.डी. का तात्पर्य है-
A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Related Questions - 2
कंप्यूटर पर सेव (Save) की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?
A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना
Related Questions - 3
________ एचटीएमएल को पढ़ने और उनकी व्याख्या करने के अनुकूल डिजाइन किए जाते हैं |
A) ब्राउजर
B) जावास्क्रिप्ट
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग
Related Questions - 4
“नौकरशाही के सिद्धान्त” के संस्थापक जनक कौन थे?
A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
B) मैक्स बेवर
C) एल्टन मेयो
D) हर्बर्ट साइमन
Related Questions - 5
डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?
A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी