सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-
A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर
Answer : B
Description :
कंप्यूटर सूचना के नियंत्रण (Information Control) के अंतर्गत संचालन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डेटा स्वीकार करने के साथ-साथ डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को संचित (Store) करती है|
Related Questions - 1
कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Related Questions - 2
C++ एक ________ |
A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
Related Questions - 3
यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा।
A) सी.पी.यू.
B) मॉनीटर
C) की-बोर्ड
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई विडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?
A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo
Related Questions - 5
“नौकरशाही के सिद्धान्त” के संस्थापक जनक कौन थे?
A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
B) मैक्स बेवर
C) एल्टन मेयो
D) हर्बर्ट साइमन