Question :

सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-


A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर

Answer : B

Description :


कंप्यूटर सूचना के नियंत्रण (Information Control) के अंतर्गत संचालन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डेटा स्वीकार करने के साथ-साथ डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को संचित (Store) करती है|


Related Questions - 1


पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-


A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप

View Answer

Related Questions - 3


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer

Related Questions - 4


सुपर कंप्यूटर का उदाहरण है-


A) CRAY-2
B) CRAY X-MP/24
C) तियानहे-2
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |


A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

View Answer