सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-
A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर
Answer : B
Description :
कंप्यूटर सूचना के नियंत्रण (Information Control) के अंतर्गत संचालन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डेटा स्वीकार करने के साथ-साथ डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को संचित (Store) करती है|
Related Questions - 1
C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |
A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL
Related Questions - 2
रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है-
A) इनपुट - स्टोर - प्रोसेस - आउटपुट - कंट्रोल
B) इनपुट - प्रोसेस
C) प्रोसेस - कंट्रोल - आउटपुट
D) इनपुट - स्टोर - आउटपुट
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र
Related Questions - 4
सी.पी.यू के ALU में _______ होते हैं।
A) रैम
B) बाइट स्पेस
C) रजिस्टर
D) इनमें से कोई नहीं