Question :

यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा।


A) सी.पी.यू.
B) मॉनीटर
C) की-बोर्ड
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


CPU (Central Processing Unit) को अपग्रेड करने के पश्चात PC (Personal Computer) की कार्यक्षमता अत्यधिक बेहतर हो जाती है। CPU द्वारा कंप्यूटर में, गणनाएं, संशोधन एवं तुलनात्मक कार्य किए जाते हैं। सी.पी.यू (CPU) मुख्यतः तीन भागों ALU, CU तथा रजिस्टर में विभाजित होता है।


Related Questions - 1


भारत में पहली बार कंप्यूटर पर आधारित 'ऑटोमेटेड टेलर मशीन' यानि 'ATM' का प्रयोग कब हुआ?


A) 1970
B) 1971
C) 1982
D) 1987

View Answer

Related Questions - 2


एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |


A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम

View Answer

Related Questions - 3


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer

Related Questions - 4


एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-


A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?


A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन

View Answer