Question :

निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?


A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस

Answer : D

Description :


कंट्रोल बस (Control bus) कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न निर्देशों (Commands) या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित (Broadcast) करता है। जबकि डेटा बस (Data bus) विभिन्न घटकों के बीच डाटा ट्रांसफर करने के लिए प्रयुक्त होता है। एड्रेस बस (Address Bus) एक यूनिडायरेक्शनल (Unidirectional) बस होता है।


Related Questions - 1


वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |


A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-


A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप

View Answer

Related Questions - 3


MICR में प्रथम तीन अंक प्रतिनिधित्व करते हैं:


A) बैंक का
B) शहर का
C) शाखा का
D) वैधता का

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?


A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET

View Answer

Related Questions - 5


प्रोसेसर के  तीन मुख्य भाग कौन-से हैं ?


A) RAM, ROM एवं CD-ROM
B) कैश, कण्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
C) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

View Answer