Question :
A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस
Answer : D
निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?
A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस
Answer : D
Description :
कंट्रोल बस (Control bus) कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न निर्देशों (Commands) या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित (Broadcast) करता है। जबकि डेटा बस (Data bus) विभिन्न घटकों के बीच डाटा ट्रांसफर करने के लिए प्रयुक्त होता है। एड्रेस बस (Address Bus) एक यूनिडायरेक्शनल (Unidirectional) बस होता है।
Related Questions - 1
सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?
A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘संशोधक बटन (मॉडिफायर की)’ है ?
A) कन्ट्रोल
B) शिफ्ट
C) आल्ट
D) सभी विकल्प सही हैं
Related Questions - 3
किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग
Related Questions - 4
कंप्यूटर किस माध्यम से आकड़ों (Data) को ग्रहण करता है?
A) आउटपुट
B) इनपुट
C) (A) और (B)
D) आकार
Related Questions - 5
निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता है?
A) माई कंप्यूटर
B) रिसाइकिल बिन
C) स्टार्ट बटन
D) टास्क बार