Question :

निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?


A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस

Answer : D

Description :


कंट्रोल बस (Control bus) कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न निर्देशों (Commands) या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित (Broadcast) करता है। जबकि डेटा बस (Data bus) विभिन्न घटकों के बीच डाटा ट्रांसफर करने के लिए प्रयुक्त होता है। एड्रेस बस (Address Bus) एक यूनिडायरेक्शनल (Unidirectional) बस होता है।


Related Questions - 1


विंडोज इंटरनेट एक्स्प्लोरर में, डिफॉल्ट फॉन्ट आकार है-


A) 24
B) 11
C) 12
D) 22

View Answer

Related Questions - 2


आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-


A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

View Answer

Related Questions - 3


100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-


A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?


A) एक्सक्यूटिंग
B) प्रोसेसिंग
C) कंट्रोलिंग
D) अंडरस्टैंडिंग

View Answer

Related Questions - 5


डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-


A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड

View Answer