Question :

निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?


A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस

Answer : D

Description :


कंट्रोल बस (Control bus) कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न निर्देशों (Commands) या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित (Broadcast) करता है। जबकि डेटा बस (Data bus) विभिन्न घटकों के बीच डाटा ट्रांसफर करने के लिए प्रयुक्त होता है। एड्रेस बस (Address Bus) एक यूनिडायरेक्शनल (Unidirectional) बस होता है।


Related Questions - 1


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer

Related Questions - 2


कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-


A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|


A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स

View Answer

Related Questions - 4


________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |


A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग

View Answer

Related Questions - 5


ई-कॉमर्स क्या है?


A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना

View Answer