निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?
A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस
Answer : D
Description :
कंट्रोल बस (Control bus) कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न निर्देशों (Commands) या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित (Broadcast) करता है। जबकि डेटा बस (Data bus) विभिन्न घटकों के बीच डाटा ट्रांसफर करने के लिए प्रयुक्त होता है। एड्रेस बस (Address Bus) एक यूनिडायरेक्शनल (Unidirectional) बस होता है।
Related Questions - 1
कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-
A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
A) प्लॉटर
B) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकोग्नीशन (एम. आई. सी. आर.)
C) ऑप्टिकल मार्क (रिकोग्नीशन (ओ. एम. आर.)
D) बारकोड रीडर
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?
A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)
Related Questions - 5
अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।
II. डेटा का संग्रह करता है।
III. तुलनाएं करता है
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।
प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?
A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III