Question :

किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?


A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?


A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|

View Answer

Related Questions - 2


एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|


A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.

View Answer

Related Questions - 5


एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |


A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम

View Answer