Question :

कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक-


A) कंट्रोल यूनिट
B) मेन मेमोरी
C) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत मुख्य मेमोरी (Main Memory) तथा कंट्रोल यूनिट दोनों होते हैं| अतः विकल्प (C)  इस प्रश्न का सही उत्तर होगा|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?


A) प्लॉटर
B) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकोग्नीशन (एम. आई. सी. आर.)
C) ऑप्टिकल मार्क (रिकोग्नीशन (ओ. एम. आर.)
D) बारकोड रीडर

View Answer

Related Questions - 2


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर पर सेव (Save) की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?


A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना

View Answer

Related Questions - 4


रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है-


A) इनपुट - स्टोर - प्रोसेस - आउटपुट - कंट्रोल
B) इनपुट - प्रोसेस
C) प्रोसेस - कंट्रोल - आउटपुट
D) इनपुट - स्टोर - आउटपुट

View Answer

Related Questions - 5


नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?


A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक

View Answer