Question :

कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक-


A) कंट्रोल यूनिट
B) मेन मेमोरी
C) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत मुख्य मेमोरी (Main Memory) तथा कंट्रोल यूनिट दोनों होते हैं| अतः विकल्प (C)  इस प्रश्न का सही उत्तर होगा|


Related Questions - 1


________ शब्दों, अंकों, विराम-चिह्नों इत्यादि का संग्रह है |


A) संख्या
B) स्ट्रिंग
C) विन्यास
D) बूलियन मान

View Answer

Related Questions - 2


डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-


A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता

View Answer

Related Questions - 3


दशमलव संख्या 25 का द्विआधारी (बाइनरी) निरूपण है-


A) 10111
B) 11001
C) 11111
D) 11100

View Answer

Related Questions - 4


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer