Question :

कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक-


A) कंट्रोल यूनिट
B) मेन मेमोरी
C) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत मुख्य मेमोरी (Main Memory) तथा कंट्रोल यूनिट दोनों होते हैं| अतः विकल्प (C)  इस प्रश्न का सही उत्तर होगा|


Related Questions - 1


निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-


A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, उसे कहते हैं-


A) उपयोगकर्ता
B) सूचना
C) वैज्ञानिक
D) अभियंता

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं-


A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?


A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस

View Answer

Related Questions - 5


सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-


A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर

View Answer