Question :

निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में ‘नोट पैड’ एक टेक्स्ट संपांदक हैं?


A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिनटोश

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है?


A) Carbon
B) Silicon
C) Iron
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?


A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?


A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer

Related Questions - 5


कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?


A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर

View Answer