Question :

शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-


A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस

Answer : D

Description :


शासन व्यवस्था की प्रक्रिया ({Process) को संगणक (Computer) के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा आम जनता तक पहुंचना 'ई-गवर्नेंस' (E-Governance) कहलाता है| ई-गवर्नेंस की मदद से सेवाओं को तेजी से प्रदान किया जा सकता है| उनकी उत्पादकता (Productivity) एवं प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सकता है तथा उन्हें नागरिक केंद्रित (Citizen Centric) बनाया जा सकता है|


Related Questions - 1


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 2


भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?


A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी

View Answer

Related Questions - 3


भारत का IT वर्ष अस्तित्व में आया?


A) 2003
B) 2002
C) 2001
D) 2000

View Answer

Related Questions - 4


'परम' पद निम्नलिखित में से सम्बंधित है-


A) कंप्यूटरीकरण
B) मिसाइल
C) दवाइयों की पद्धति
D) मौसम विज्ञान

View Answer

Related Questions - 5


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer