Question :
A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस
Answer : D
शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-
A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस
Answer : D
Description :
शासन व्यवस्था की प्रक्रिया ({Process) को संगणक (Computer) के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा आम जनता तक पहुंचना 'ई-गवर्नेंस' (E-Governance) कहलाता है| ई-गवर्नेंस की मदद से सेवाओं को तेजी से प्रदान किया जा सकता है| उनकी उत्पादकता (Productivity) एवं प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सकता है तथा उन्हें नागरिक केंद्रित (Citizen Centric) बनाया जा सकता है|
Related Questions - 1
“नौकरशाही के सिद्धान्त” के संस्थापक जनक कौन थे?
A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
B) मैक्स बेवर
C) एल्टन मेयो
D) हर्बर्ट साइमन
Related Questions - 2
मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :
A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
Related Questions - 3
कंप्यूटर का दिमाग है।
A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-
A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘संशोधक बटन (मॉडिफायर की)’ है ?
A) कन्ट्रोल
B) शिफ्ट
C) आल्ट
D) सभी विकल्प सही हैं