Question :
A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस
Answer : D
शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-
A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस
Answer : D
Description :
शासन व्यवस्था की प्रक्रिया ({Process) को संगणक (Computer) के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा आम जनता तक पहुंचना 'ई-गवर्नेंस' (E-Governance) कहलाता है| ई-गवर्नेंस की मदद से सेवाओं को तेजी से प्रदान किया जा सकता है| उनकी उत्पादकता (Productivity) एवं प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सकता है तथा उन्हें नागरिक केंद्रित (Citizen Centric) बनाया जा सकता है|
Related Questions - 1
कौन से देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोग कर्ता हैं ?
A) संयुक्त राज्य अमेरीका
B) चीन
C) भारत
D) रूस
Related Questions - 2
भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं-
A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह
Related Questions - 3
कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Related Questions - 4
विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-
A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की
Related Questions - 5
1968 ई. में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कंप्यूटर भाषा का नामकरण किया गया?
A) चार्ल्स बैबेज
B) हर्मन होलेरिथ
C) जॉन बारडेन
D) ब्लेज पास्कल