Question :
A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस
Answer : D
शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-
A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस
Answer : D
Description :
शासन व्यवस्था की प्रक्रिया ({Process) को संगणक (Computer) के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा आम जनता तक पहुंचना 'ई-गवर्नेंस' (E-Governance) कहलाता है| ई-गवर्नेंस की मदद से सेवाओं को तेजी से प्रदान किया जा सकता है| उनकी उत्पादकता (Productivity) एवं प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सकता है तथा उन्हें नागरिक केंद्रित (Citizen Centric) बनाया जा सकता है|
Related Questions - 1
सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?
A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)
Related Questions - 2
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?
A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी
Related Questions - 4
'परम' पद निम्नलिखित में से सम्बंधित है-
A) कंप्यूटरीकरण
B) मिसाइल
C) दवाइयों की पद्धति
D) मौसम विज्ञान
Related Questions - 5
ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।
A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट