Question :

जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

Answer : C

Description :


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों (Commands) पर कार्य करता है तथा इन अनुदेशों से एक सार्थक जानकारी (Meaningful Information) प्रदान करता है, तब इस प्रक्रिया (Process) को प्रोसेसिंग (Processing) कहा जाता है एवं जिस युक्ति के द्वारा इसे किया जाता है, उसे प्रोसेसर कहते हैं।


Related Questions - 1


एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |


A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम

View Answer

Related Questions - 2


________ वाले सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध हैं और इन्हें कोई भी संपादित करने के साथ अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर सकता है|


A) मुक्त स्त्रोत
B) खुले स्त्रोत
C) आसान स्त्रोत
D) अवैतनिक स्त्रोत

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 4


________ शब्दों, अंकों, विराम-चिह्नों इत्यादि का संग्रह है |


A) संख्या
B) स्ट्रिंग
C) विन्यास
D) बूलियन मान

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?


A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट

View Answer