Question :
A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट
Answer : C
जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-
A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट
Answer : C
Description :
जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों (Commands) पर कार्य करता है तथा इन अनुदेशों से एक सार्थक जानकारी (Meaningful Information) प्रदान करता है, तब इस प्रक्रिया (Process) को प्रोसेसिंग (Processing) कहा जाता है एवं जिस युक्ति के द्वारा इसे किया जाता है, उसे प्रोसेसर कहते हैं।
Related Questions - 1
MICR में प्रथम तीन अंक प्रतिनिधित्व करते हैं:
A) बैंक का
B) शहर का
C) शाखा का
D) वैधता का
Related Questions - 2
सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड
Related Questions - 3
कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?
A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|
Related Questions - 4
जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-
A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क