Question :

जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

Answer : C

Description :


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों (Commands) पर कार्य करता है तथा इन अनुदेशों से एक सार्थक जानकारी (Meaningful Information) प्रदान करता है, तब इस प्रक्रिया (Process) को प्रोसेसिंग (Processing) कहा जाता है एवं जिस युक्ति के द्वारा इसे किया जाता है, उसे प्रोसेसर कहते हैं।


Related Questions - 1


पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है-


A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer

Related Questions - 3


आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-


A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

View Answer

Related Questions - 4


Blue Pacific क्या है?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल हैंडसेट
C) इंटरनेट विज़न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

View Answer