पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है-
A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC
Answer : A
Description :
ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Calculator) पहला व्यावहारिक प्रयोग वाला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था| इसमें वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tubes) का प्रयोग किया गया था| इसका आविष्कार वर्ष 1946 में जे.पी. एकर्ट (J.P. Eckert) एवं जॉन मॉचली (John Mauchly) ने किया| इसके लिए सिद्धांत एम. ट्यूरिंग (M. Turing) द्वारा दिए गए थे|
Related Questions - 1
प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम किसका उपयोग करते हैं?
A) PCI bus
B) Multiple bus
C) SCSI bus
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?
A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग
Related Questions - 3
दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |
(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|
(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
A) प्लॉटर
B) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकोग्नीशन (एम. आई. सी. आर.)
C) ऑप्टिकल मार्क (रिकोग्नीशन (ओ. एम. आर.)
D) बारकोड रीडर
Related Questions - 5
मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|
A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड