Question :

पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है-


A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC

Answer : A

Description :


ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Calculator) पहला व्यावहारिक प्रयोग वाला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था| इसमें वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tubes) का प्रयोग किया गया था| इसका आविष्कार वर्ष 1946 में जे.पी. एकर्ट (J.P. Eckert) एवं जॉन मॉचली (John Mauchly) ने किया| इसके लिए सिद्धांत एम. ट्यूरिंग (M. Turing) द्वारा दिए गए थे|


Related Questions - 1


Blue Pacific क्या है?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल हैंडसेट
C) इंटरनेट विज़न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 3


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-


A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता

View Answer

Related Questions - 5


C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |


A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL

View Answer