Question :

पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है-


A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC

Answer : A

Description :


ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Calculator) पहला व्यावहारिक प्रयोग वाला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था| इसमें वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tubes) का प्रयोग किया गया था| इसका आविष्कार वर्ष 1946 में जे.पी. एकर्ट (J.P. Eckert) एवं जॉन मॉचली (John Mauchly) ने किया| इसके लिए सिद्धांत एम. ट्यूरिंग (M. Turing) द्वारा दिए गए थे|


Related Questions - 1


कौन से देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोग कर्ता हैं ?


A) संयुक्त राज्य अमेरीका
B) चीन
C) भारत
D) रूस

View Answer

Related Questions - 2


किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

View Answer

Related Questions - 3


सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?


A) राउंड-रोबिन अनुसूची कलन विधि
B) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
C) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
D) एस.जे.एफ. अनुसूची कलन विधि

View Answer

Related Questions - 4


_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।


A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस

View Answer

Related Questions - 5


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer