Question :
A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर
Answer : A
पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-
A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर
Answer : A
Description :
पेरीफेरल उपकरण (Equipment) वास्तव में इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस को ही कहा जाता है| साथ ही ऐसे डिवाइसेस जो इनपुट/आउटपुट दोनों का ही कार्य करते हैं, वो भी पेरीफेरल डिवाइस हैं प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है| स्प्रेडशीट एक प्रोग्राम है| जबकि CPU न ही इनपुट और न ही आउटपुट डिवाइस है| यह एक प्रोसेसिंग डिवाइस है| ALU CPU का ही एक प्रधान घटक (Component) है|
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?
A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)
Related Questions - 2
जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-
A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र
Related Questions - 4
________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|
A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF
Related Questions - 5
वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, उसे कहते हैं-
A) उपयोगकर्ता
B) सूचना
C) वैज्ञानिक
D) अभियंता