Question :

पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-


A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर

Answer : A

Description :


पेरीफेरल उपकरण (Equipment) वास्तव में इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस को ही कहा जाता है| साथ ही ऐसे डिवाइसेस जो इनपुट/आउटपुट दोनों का ही कार्य करते हैं, वो भी पेरीफेरल डिवाइस हैं प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है| स्प्रेडशीट एक प्रोग्राम है| जबकि CPU न ही इनपुट और न ही आउटपुट डिवाइस है| यह एक प्रोसेसिंग डिवाइस है| ALU CPU का ही एक प्रधान घटक (Component) है|


Related Questions - 1


________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |


A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग

View Answer

Related Questions - 2


_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।


A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी

View Answer

Related Questions - 3


एक आई पि एड्रेस ________ बिट संख्या है |


A) 8
B) 32
C) 64
D) 104

View Answer

Related Questions - 4


ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 5


ई-कॉमर्स क्या है?


A) कंप्यूटर उत्पाद को खरीदना और बेचना
B) वे उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना जो दुकानों में उपलब्ध न हों
C) अंतराष्ट्रीय वस्तुएं खरीदना एवं बेचना
D) इंटरनेट की सहायता से उत्पाद एवं सर्विस खरीदना एवं बेचना

View Answer