पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-
A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर
Answer : A
Description :
पेरीफेरल उपकरण (Equipment) वास्तव में इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस को ही कहा जाता है| साथ ही ऐसे डिवाइसेस जो इनपुट/आउटपुट दोनों का ही कार्य करते हैं, वो भी पेरीफेरल डिवाइस हैं प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है| स्प्रेडशीट एक प्रोग्राम है| जबकि CPU न ही इनपुट और न ही आउटपुट डिवाइस है| यह एक प्रोसेसिंग डिवाइस है| ALU CPU का ही एक प्रधान घटक (Component) है|
Related Questions - 1
सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता
Related Questions - 3
निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?
A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस
Related Questions - 4
एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?
A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स
Related Questions - 5
एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|
A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर