Question :
A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer : A
रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-
A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer : A
Description :
CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई में कई तरह के रजिस्टर (Registers) होते हैं, जिसमें किसी प्रोग्राम के कार्यान्वयन (Implementation) के दौरान आंकड़ों (Data) को संचित (Store) किया जाता है। रजिस्टर में नया डेटा लिखने की प्रक्रिया (Process) में पूर्व की अंतर्वस्तु मिट (Erase) जाती है।
Related Questions - 1
डिजिटल कंप्यूटर ________ गणना (Calculation) करते हैं|
A) आंकड़ों की
B) निर्देश की
C) आकार की
D) अंकों की
Related Questions - 2
भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-
A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना
Related Questions - 4
डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-
A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड
Related Questions - 5
किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग