Question :

रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer : A

Description :


CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई में कई तरह के रजिस्टर (Registers) होते हैं, जिसमें किसी प्रोग्राम के कार्यान्वयन (Implementation) के दौरान आंकड़ों (Data) को संचित (Store) किया जाता है। रजिस्टर में नया डेटा लिखने की प्रक्रिया (Process) में पूर्व की अंतर्वस्तु मिट (Erase) जाती है।


Related Questions - 1


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer

Related Questions - 2


एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?


A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?


A) परम पद्म
B) अनुपम
C) एका
D) जगुआर (क्रे टी-5)

View Answer