Question :

रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer : A

Description :


CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई में कई तरह के रजिस्टर (Registers) होते हैं, जिसमें किसी प्रोग्राम के कार्यान्वयन (Implementation) के दौरान आंकड़ों (Data) को संचित (Store) किया जाता है। रजिस्टर में नया डेटा लिखने की प्रक्रिया (Process) में पूर्व की अंतर्वस्तु मिट (Erase) जाती है।


Related Questions - 1


कंप्यूटर की शक्ति मापी जाती है-


A) बिट
B) बाइनरी
C) डिजिट
D) वर्ड-लेंथ

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 3


इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?


A) डॉ. एलन एम. टूरिंग
B) कॉर्ल बेन्ज
C) थॉमस अल्वा एडिसन
D) एडवर्ड टेलर

View Answer

Related Questions - 4


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer