Question :

रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer : A

Description :


CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई में कई तरह के रजिस्टर (Registers) होते हैं, जिसमें किसी प्रोग्राम के कार्यान्वयन (Implementation) के दौरान आंकड़ों (Data) को संचित (Store) किया जाता है। रजिस्टर में नया डेटा लिखने की प्रक्रिया (Process) में पूर्व की अंतर्वस्तु मिट (Erase) जाती है।


Related Questions - 1


अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?


A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन

View Answer

Related Questions - 2


वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |


A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 4


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 5


डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-


A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट

View Answer