Question :

रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer : A

Description :


CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई में कई तरह के रजिस्टर (Registers) होते हैं, जिसमें किसी प्रोग्राम के कार्यान्वयन (Implementation) के दौरान आंकड़ों (Data) को संचित (Store) किया जाता है। रजिस्टर में नया डेटा लिखने की प्रक्रिया (Process) में पूर्व की अंतर्वस्तु मिट (Erase) जाती है।


Related Questions - 1


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer

Related Questions - 2


CPU का निष्पादन, प्रायः किसमें मापा जाता है?


A) GB
B) MHz
C) MIPS
D) बैंड दर

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?


A) सुपर कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer

Related Questions - 5


आई. एस. डी. एन : का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer