Question :

गणना यंत्र अबेकस (Abacus) का आविष्कार किसने किया था?


A) चीन
B) भारत
C) अमेरिका
D) जापान

Answer : A

Description :


गणना यंत्र (Calculation Machine) अबेकस (Abacus) का आविष्कार चीन द्वारा किया गया माना जाता है|


Related Questions - 1


सुपर कंप्यूटर -


A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|

View Answer

Related Questions - 2


किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?


A) सुपर कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer

Related Questions - 5


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

View Answer