Question :

निम्न में से E.D.P. का पूरा नाम है-


A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पॉवर
D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

Answer : A

Description :


E.D.P. का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग (Electronic Data Processing) है।


Related Questions - 1


सुपर कंप्यूटर -


A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

View Answer

Related Questions - 4


‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?


A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 5


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer