Question :

कौन-सा पार्ट कंप्यूटर का ‘दिमाग’ है?


A) CPU
B) मॉनीटर
C) RAM
D) ROM

Answer : A

Description :


सीपीयू (CPU) अर्थात सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। यह कंप्यूटर पर चलने वाले हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर से प्राप्त सभी निर्देशों (Commands) का निष्पादन (Execution) करता है।


Related Questions - 1


भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?


A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ

View Answer

Related Questions - 2


C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |


A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?


A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

View Answer

Related Questions - 4


अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer