निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?
A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर
Answer : A
Description :
CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस ‘प्रोग्राम काउंटर’ (Program Counter - PC) में निहित होता है। इसे इंस्ट्रक्शन प्वाइंटर तथा इंस्ट्रक्शन एड्रेस रजिस्टर (IAR) भी कहते हैं। यह ऐसा डिजिटल कांउटर होता है जिसकी आवश्यकता टास्क को जल्दी Execute करने तथा वर्तमान execution point को Track करने के लिए होती है।
Related Questions - 1
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस
Related Questions - 2
“नौकरशाही के सिद्धान्त” के संस्थापक जनक कौन थे?
A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
B) मैक्स बेवर
C) एल्टन मेयो
D) हर्बर्ट साइमन
Related Questions - 3
_______ अत्यधिक सूक्ष्म स्तर पर डिवाइसों का निर्माण करने हेतु नैनो स्ट्रक्चर्स के प्रयोग पर विचार करता है|
A) नैनो टेक्नोलॉजी
B) माइक्रो टेक्नोलॉजी
C) कंप्यूटर फोरेंसिक्स
D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Related Questions - 4
‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?
A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज
Related Questions - 5
विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?
A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000