Question :

निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

Answer : A

Description :


CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस ‘प्रोग्राम काउंटर’ (Program Counter - PC) में निहित होता है। इसे इंस्ट्रक्शन प्वाइंटर तथा इंस्ट्रक्शन एड्रेस रजिस्टर (IAR) भी कहते हैं। यह ऐसा डिजिटल कांउटर होता है जिसकी आवश्यकता टास्क को जल्दी Execute करने तथा वर्तमान execution point को Track करने के लिए होती है।


Related Questions - 1


CPU क्या है? 


A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|


A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

View Answer

Related Questions - 4


'PC-XT' का आशय है-


A) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी
B) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटेंडेड टेक्नोलॉजी
C) पर्सनल कंप्यूटर एक्सपैंडिड टेक्नोलॉजी
D) पर्सनल कंप्यूटर एम्बेडेड टेक्नोलॉजी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेंस (e-governance) के लिए आरंभिक विविध ढांचा उपलब्ध कराता है?


A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)

View Answer