Question :

निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

Answer : A

Description :


CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस ‘प्रोग्राम काउंटर’ (Program Counter - PC) में निहित होता है। इसे इंस्ट्रक्शन प्वाइंटर तथा इंस्ट्रक्शन एड्रेस रजिस्टर (IAR) भी कहते हैं। यह ऐसा डिजिटल कांउटर होता है जिसकी आवश्यकता टास्क को जल्दी Execute करने तथा वर्तमान execution point को Track करने के लिए होती है।


Related Questions - 1


सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?


A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 3


सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर _______ को लागू हुआ|


A) 2009
B) 2016
C) 2001
D) 2005

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 5


किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?


A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

View Answer