Question :

निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

Answer : A

Description :


CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस ‘प्रोग्राम काउंटर’ (Program Counter - PC) में निहित होता है। इसे इंस्ट्रक्शन प्वाइंटर तथा इंस्ट्रक्शन एड्रेस रजिस्टर (IAR) भी कहते हैं। यह ऐसा डिजिटल कांउटर होता है जिसकी आवश्यकता टास्क को जल्दी Execute करने तथा वर्तमान execution point को Track करने के लिए होती है।


Related Questions - 1


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कंप्यूटर की विशेषताएं हैं-


A) शुद्धता
B) गति
C) विश्वसनीयता
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

View Answer

Related Questions - 5


नेटवर्क में WEP का क्या अर्थ है?


A) Wireless Equivalent Privacy
B) Wired Extra Privacy
C) Wired Equivalent Privacy
D) Wireless Embedded Privacy

View Answer